सोलन के बद्दी में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रही है | आज बद्दी में दो कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए है | जिसमे एक महिला है और एक पुरुष है | महिला बद्दी के होटल में कवारन्टाईन थी तो पुरुष घर में कवारन्टाइन किया गया था | यह दोनों बाहरी राज्यों से बद्दी आए थे जिसके चलते इन्हें नियमानुसार कवारंटीन किया गया था | यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने दी | उन्होंने बताया कि जिला सोलन कोरोना संक्रमणा को लेकर बेहद संवेदनशील हो चुका है | इस स्थिति में केवल सावधानी से ही संक्रमण से बचा जा सकता है |
अधिक जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना से संक्रमित महिला 13 जून को बद्दी आई थी जिसे होटल में कवारंटीन किया गया था वहीँ कोरोना संक्रमित युवक 10 जून को यूपी से बद्दी आया था जिसे होम कवारंटीन किया गया था | स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैम्पल लिए थे | जिसमे यह दोनों कोरोना पॉज़िटिव निकले है | उन्होंने बताया कि सोलन में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बेहद बड़ चुका है | अगर समय रहते अभी भी नियमों को नहीं अपनाया गया तो उसकी हमे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है | इस लिए हमें जितना सम्भव हो सोशल डिस्टेंसिंग रखनी चाहिए तभी हम संक्रमण से बच सकते हैं |