sbi solan branch

सोलन के राजगढ़ रोड़ पर दो बैंक कोरोना के चलते हुए बंद ग्राहकों को हुई परेशानी

सोलन में  कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है | कोरोना गली मुहल्ले अस्पताल  में तो पहले ही दस्तक दे चुका था लेकिन अब सोलन के बैंक इसके निशाने पर आ गए है | जिसकी वजह से शहरवासी बेहद दहशत में है | आप को बता दें कि आज सोलन शहर के दो बैंक सुबह से ही बंद थे | जब शहरवासी पैसा निकालने और जमा करने के लिए बैंक पहुंचे तो बैंक के दरवाज़े बंद पाए गए |  बैंक के मुख्य गेट पर लिखा था कि बैंक को एहतियातन बंद किया गया है| जिसकी वजह से शहर सभी ज़रूरी कार्य प्रभावित हुए और उन्हें बेहद दिक्क्तों का सामना करना पड़ा | 

बैंक में ज़रूरी काम से आए लोगों ने कहा कि बैंक आज अचानक बंद कर दिया गया है | सिर्फ एक नोटिस बैंक द्वारा लगाया गया है जिसमे यह साफ़ नहीं किया गया है कि बैंक क्यों बंद किया गया और कब खुलेगा | उन्होंने कहा कि अगर बैंक बंद ही करना था तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था बैंक द्वारा की जानी चाहिए थी ताकि शहर वासियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़ता | उन्होंने कहा कि वह बेहद दूर से ज़रूरी काम के लिए बैंक आए थे लेकिन बैंक बंद होने की वजह से उन्हें बेहद असुविधा हो रही है | कुछ ग्राहकों ने कहा कि कोरोना संकट के चलते बैंक को बंद किया गया है जो बैंक के द्वारा उठाया गया अच्छा कदम है |