सोलन खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावट खोरों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है | राखी त्यौहार के दौरान भी सोलन से खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरे गए | जिसमे से कई सैम्पल खाद्य सुरक्षा विभाग की कसौटी पर खरे नहीं उतरे | जिस पर विभाग द्वारा जहाँ एक और कुछ मिलावट करने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया वहीँ कुछ पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है | इसके अलावा अगर शहरवासी विभाग को मिलावटी खाद्य सामग्री की शिकायत करता है तो उस पर भी विभाग तुरंत कार्रवाई करता है यह जानकारी सोलन खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने दी | सोलन खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि उनके विभाग का लक्ष्य है कि मिलावटी खाद्य सामग्री सोलन में कोई भी बेच कर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न कर सके| इस लिए वह लगातार मिलावट खोरों पर पैनी नज़र रखे हुए है वहीँ उन्हें सोलन के जागरूक नागरिकों से दो शिकायतें प्राप्त हुई है और उन्होंने शक जताया है कि उन्हें दुकानदार मिलावटी खाद्य सामग्री बेच रहा था | शिकायत के आधार पर विभाग द्वारा खाद्य सामग्री के सैम्पल ले लिए गए है और उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है | अगर उन सैम्पलों में कुछ त्रुटि पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | बाईट सोलन खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर
2020-08-18