The drug trade started in Solan as soon as the educational institution opened

सोलन ग्राम शाया  के  वृद्ध मानसिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति की धोखे से जमीन हथियाई 

सोलन के ग्राम शाया में  मानसिक रूप से कमज़ोर  व्यक्ति जिसका नाम खेमचन्द  है  उसके साथ धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है | खेमचंद जो मानसिक रुप से 75 फीसदी अक्षम व्यक्ति है जिसके माता पिता का देहान्त हो गया हैं व खेतीबाड़ी का काम करने में अक्षम व्यक्ति है। इसके नाम ग्राम शाया में 24 बीघा के लगभग जमीन थी। यह जमीन मानसिक रुप से कमजोर खेमचन्द का बुढापे का सहारा थी । ऐसे में आरोप है कि गाँव के एक व्यक्ति ने ही राजस्व विभाग के अधिकारिओं को गुमराह कर 24 बीघा ज़मीन अपने नाम करवा ली है | एएसपी  अशोक वर्मा ने मामले के पुष्टि की है | 

  एएसपी  अशोक वर्मा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि एक वृद्ध अक्षम व्यक्ति  की धोखे से किसी व्यक्ति ने  24 बीघा ज़मीन हथिया  ली है | पुलिस ने इस सन्दर्भ में मामला दर्ज कर लिया है जिस सन्दर्भ में अभियोग धारा 420 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। |