सोलन जिला में 2677 व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में- डाॅ. गुप्ता

निगरानी में रखा गया है। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. गुप्ता ने दी।
डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 2677 व्यक्तियों में से 2352 व्यक्तियों को होम क्वारेनटाईन किया गया है। इनमें से 2045 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें अन्य राज्योें से जिला में आने के उपरान्त होम क्वारेनटाईन किया गया है। 307 अन्य व्यक्ति होम क्वारेनटाइन हैं।

health officer nk gupta solan, solan today
health officer nk gupta solan

303 व्यक्ति संस्थागत क्वारेनटाईन में हैं। 06 व्यक्तियों को आईसोलेट किया गया है। इनमें से 02 व्यक्ति ईएसआई काठा, 02 व्यक्ति एमएमयू कुम्हारहट्टी, 01 व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ तथा 01 व्यक्ति ईएसआई परवाणू में आईसोलेट किया गया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जिला में अभी तक 8554 व्यक्ति 14 दिन की निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके हैं।


उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक कुल 11231 व्यक्तियों को निगरानी में रखा जा चुका है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और दो व्यक्तियों के मध्य कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें। उन्होेंने सभी से आग्रह किया कि आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड करें और इस एप में दिए गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आ रहे सभी व्यक्तियों को क्वारेनटाइन के सम्बन्ध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशांे का पालन करना आवश्यक है।
.0.