solan public school solan-top schools of solan

सोलन पब्लिक स्कूल चला रहा ऑनलाईन स्कूल ,अभिभावक बेहद खुश

कोविड -19 लॉकडाउन के बीच शिक्षा के प्रवाह को जस का तस बनाए रखने के लिए सोलन पब्लिक स्कूल  ऑनलाइन कक्षाएं चलाने में हर संभव प्रयास कर रहा है, बच्चो की शिक्षा में कोई कमी ना रहे उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई  है l ऑनलाइन शिक्षण के लिए भी स्कूलों ने तरह-तरह के नवाचार तैयार किए हैं उनका कड़ाई से पालन किया जा रहा है। बच्चे  ड्रेस पहन कर अपनी ऑनलाइन कक्षा लगाते है । , हाजिरी हर बच्चे की ली जा रही है। टीचर ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की क्लास ले रहे हैं इसके लिए , जूम ऐप, यू टियूब  ट्यूटोरियल, पी .पी. टी  और वॉट्सएप जैसे तकनीकी ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे नोट्स भी बच्चों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

जो पढ़ा रहे हैं उससे संबंधित सवालों के जवाब भी दे रहे हैं। इसके बाद टेस्ट भी हो रहा है। पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से प्रोत्साहित किया किया जा रहा है l बच्चे भी बड़ी रूचि व अनुसाशन के साथ ऑनलाइन कक्षाओं का आनंद उठा रहे है l

ऑनलाइन शिक्षण के जरिए पढ़ाई से जोड़े रखने की पहल से माता-पिता खुश हैं। अभिभावको का मानना है कि  लॉकडाउन में बिना पढ़ाई के समय बिताना दुश्कर होता इसलिए बच्चों  के लिए कुछ घंटों की पढ़ाई अच्छी लग रही है।बच्चों की ऑनलाइन लाइव क्लास चल रही, साथ ही माता-पिता बच्चों को पढ़ते हुए देखने के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को पढ़ाते हुए भी देख व सुन रहे हैं जो आम तौर पर स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्हें नहीं दिखता है माता पिता ये देख बहुत खुश है कि सोलन पब्लिक स्कूल बच्चों को घर बैठे ही स्कूल वाला माहौल दे रहे है lइसे देख अभिभावक बहुत खुश है और हर प्रकार से सहयोग दे रहे है |