लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक में भी लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं जिसके चलते जहां एक और निजी बस ऑपरेटरों को भारी हानि उठानी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड पर व्यवसाय कर रहे दुकानदार भी इससे अछूते नहीं हैं ।सोलन का बस स्टैंड सुनसान पड़ा है लोगों की आवाजाही करो ना संक्रमण के डर से बेहद कम हो चुकी है । बस स्टैंड पर व्यापारियों को किराए निकालना भी बेहद मुश्किल हो चुका है व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें कुछ किराए में रियायत दी जानी चाहिए ताकि वह भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें |
सोलन बस स्टैंड पर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों ने कहा कि जब से सोलन में कोरोना के मामले आने लगे है तब से लोग बेहद कम अपने घरों से निकल रहे है | जिसके चलते उनका व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो चुका है | उन्होंने कहा कि वह दिन भर दूकान में बैठ कर भी आमदनी नहीं कर पा रहे है | दुकान का किराया निकालना भी मुश्किल हो गया है | उन्होंने कहा कि सरकार को कुछ रिआयत उन्हें भी प्रदान की जानी चाहिए ताकि वह भी राहत की सांस ले सके |