सोलन नगर परिषद बायपास पर रेहड़ी फड़ी चालकों पर दो दिनों से कड़ी कार्रवाई कर रही है | जिसमें उनपर सख्त कार्रवाई करते हुए उनका सामान भी जब्त किया जा रहा है | कुछ नेता इन रेहड़ी फड़ी चालकों पर हो रही कार्रवाई का विरोध भी कर रहे है | यहाँ यह प्रश्न उठता है कि अचानक इन रेहड़ी फड़ी चालकों पर नगर परिषद यह कार्रवाई क्यों कर रही है | जब इस बारे में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि वह भी उन पर कार्रवाई नहीं करना चाहते थे लेकिन जहाँ वह अपनी दुकानदारी कर रहे है वहां से फोरलेन निकलना प्रस्तावित है | फोरनेल अधिकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से यह स्थान खाली करवाने का आग्रह किया है जिस पर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |
कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि उपायुक्त सोलन के आदेश पर बायपास पर लगी दुकानों को हटाने का कार्य किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि बायपास पर फोरलेन का निर्माण कार्य आरम्भ किया जाना है और जहाँ दुकाने लगी है वहां खुदाई की जानी है | जिसके चलते रेहड़ी फड़ी चालकों को यह आदेश दिए गए थे कि वह यहाँ से ऐसे स्थान पर जा कर अपनी दुकानदारी करें जहाँ यातायात प्रभावित न हो और न ही क़ानून व्यवस्था बिगड़े लेकिन उन्होंने नगर परिषद के आदेश नहीं माने इस लिए न चाहते हुए भी उन पर कार्रवाई की जा रही है |
2020-10-16