एपीएमसी सोलन में अब एपीएमसी ने डिफॉल्टर आढ़तियों पर शिकंजा कसना आरम्भ कर दिया है | इन आढ़तियों को इस लिए डिफॉल्टर कहा जा रहा है कि इन्होने किसानों और बागबानों स उनकी फसलें तो खरीदी लेकिन उनका भुगतान नहीं किया | किसान और बागबान हितैषी प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए इनके खिलाफ आदेश निकाल दिए है और एपीएमसी अधिकारियों को यह कहा गया है कि जिनते भी आढ़ती डिफॉल्टर है उन्हें किसी भी हालत में तब तक कार्य न करने दिया जाए जब तक कि वह किसानों और बागबानों को भुगतान नहीं कर देते | जब से यह आदेश आए है तब से आढ़तियों में हड़कंप मचा हुआ है |
अधिक जानकारी देते हुए सोलन एपीएमसी सोलन के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि सोलन में करीबन 20 आढ़ती ऐसे है जो डिफॉल्टर की सूची में आते है | इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है \ यह आढ़ती तब तक सोलन में आढ़त नहीं चला पाएंगे जब तक कि यह किसानों और बागबानों की बकाया राशि का भुगतान नहीं करेंगे | उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर आढ़ती किसी और आढ़ती के लाईसेंस पर कार्य नहीं कर पाएंगे इस लिए उन्हें हर हालत में भुगतान करना होगा और एपीएमसी से अनापत्ति पत्र हासिल करने के बाद ही उन्हें व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान की जाएगी |