solan bus stand

सोलन में अधिकांश बसें चल रही खाली सरकार को हो रहा भारी नुकसान : चालक

प्रदेश ,निस्संदेह अनलॉक हो चुका है लेकिन उसके बावजूद भी, प्रदेश की जनता  कोरोना ,के डर से अपने घरों से बाहर, नहीं निकल रही है | सोलन भी इस  डर से , अछूता नहीं रहा है | यहाँ भी लोग ,अपने घरों से बहुत  ज़रूरत पड़ने पर ही  ,बाहर निकल  रहे हैं लेकिन ,वह, आने, जाने ,के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहे है | जिसके चलते निजी हो या सरकारी, सभी बसे ज़्यादातर खाली , आ ,जा ,रही है | प्रदेश सरकार ने सौ प्रतिशत  क्षमता से बसें चलाने की घोषणा तो कर दी है ,किन्तु उसके बावजूद भी , ऑपरेटर खाली बसें चलाने पर मजबूर है  |  

बस चालकों को परिचालकों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोलन वासी कोरोना  संक्रमण से बेहद डर चुके है इस लिए वह अपने घरों से बाहर नहीं आ रहे है | जिसके चलते उनकी अधिकांश बसें खाली ही चल रही है | केवल कर्मचारी ही मजबूरी में उनकी बसों में सफर कर रहा है | उन्होंने बताया कि जब तक स्कूल कॉलेज नहीं खुलेंगे तब तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी | उन्होंने कहा कि एच आर टी सी को भी बसों के चलाने से बेहद नुक्सान उठाना पड़ रहा है केवल पैट्रोल का खर्चा ही इस से पूरा हो पा रहा है |