सोलन में चल रही जेबीटी काउंसलिंग मैं b.ed को शामिल करने पर हुआ विरोध

सोलन में चल रही जेबीटी काउंसलिंग मैं b.ed को शामिल करने पर हुआ विरोध

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन में आज जेबीटी की काउंसलिंग चली हुई थी। हिमाचल के सभी जिलों से अभ्यार्थी काउंसलिंग के लिए डाइट सोलन पहुंचे थे। वहीं कुछ लोग b.ed को जेबीटी काउंसलिंग में शामिल करने को लेकर विरोध करते हुए भी दिखाई दिए।

अधिक जानकारी देते हुए मानवी ने बताया कि b.Ed को जेबीटी के साथ जोड़ना सही  नही  है साथ ही उन्होंने बताया कि जेबीटी का 2013 का बैच चल रहा है सरकार ने उसी में ही b.Ed का 1999 का बैच भी जोड़ दिया है साथ ही मीडिया के माध्यम से उन्होंने सरकार के इस फैसले को बदलने की अपील भी की है ।

साथ ही उन्होंने बताया  की   जेबीटी और b.Ed की काउंसलिंग अलग अलग होती है। जेबीटी अभ्यर्थियों को पहली से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। सरकार द्वारा लिए गए फैसले में बीएड अभ्यर्थी भी जेबीटी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं
जेबीटी अभियार्थियो द्वारा सरकार के इस फैसले का विरोध किया गया साथ ही अपील भी की है की इसमें बदलाव किया जाए