सोलन में चल रही मास्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ी ले रहे भाग : यादविंदर सैनी 

खेलने की कोई उम्र नहीं होती और न ही कभी खिलाड़ी वृद्ध  होता है। यह बात सोलन के बैडमिंटन हॉल में साबित होती दिखाई दे रही है। यहाँ खिलाड़ी जो रिटायर भी हो चुके है वह भी बड़ी चुस्ती और स्फूर्ति के साथ स्मैश मारते देखे जा सकते है।  आज कल के युवा जो मोबाइल गेम में विजय पा कर  खुश हो जाते है उन्हें भी इन खिलाड़ियों से सीख लेने की आवश्यकता है। उन्हें भी मोबाइल की दुनिया से बाहर निकल कर खेल के मैदान में आने की आवश्यकता है। ताकि वह भी चुस्त दरुस्त रहें।  आप को बता दें कि सोलन के एकमात्र बैडमिंटन हॉल में यह जिला स्तरीय मास्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।  जिसमें जिला भर से आए खिलाड़ी भाग ले रहे है।  यह जानकारी  सचिव यादविंद्र सैनी ने मीडिया को दी।
सचिव यादविंद्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि    यह प्रतियोगिता जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित  की जा रही है।  जिसमें जिला भर से आए करीबन 80 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है।  35 साल की उम्र से लेकर 65 वर्ष तक के खिलाड़ी विभिन्न कैटागिरी में प्रतिद्वंदियों को टक्कर दे रहे हैं।  उन्होंने बताया कि जो इस प्रतियोगिता में विजयी रहेंगे उन्हें ऊना में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।  वहीँ जो खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता होंगे वह गोवा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाएंगे।