सोलन में जैसे ही बरसात का मौसम आता है तो शहर में पीने के पानी की हमेशा कमी पड़ जाती है लेकिन इस बार नगर परिषद दावा कर रही है कि बरसात के मौसम में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी | आप को बता दें कि सोलन में मुख्यता गिरी नदी और अश्वनी खड्ड से पानी की आपूर्ति की जाती है | लेकिन जब भी बरसात का मौसम आता है तो इन नदियों में सिल्ट आ जाती है और इसी सिल्ट की वजह से उठाऊ पेय जल योजनाएं बंद हो जाती है | जिसके चलते पानी की सप्लाई नहीं होती है परिणाम स्वरूप जिला में पानी की कमी हो जाती है |
अधिक जानकारी देते हुए नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि यह अक्सर देखा गया है कि बरसातों में नदी में गाद आने की वजह से उठाऊ पेय जल योजनाएं बंद हो जाती है लेकिन इस बार ऐसा न हो इसके लिए नगर परिषद ने पूर्ण रूप से तैयारियां कर ली है | उन्होंने कहा कि नदी अगर सिल्ट भी आ जाती है तो उस से निपटने के लिए नगर परिषद ने पुख्ता इंतज़ाम कर लिए गए है जिसकी वजह से अश्वनी खड्ड और गिरी नदी में चल रही उठाऊ पेय जल योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा और जिला में पानी की कमी नहीं होगी |