सोलन शहर में लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन में कड़ी कार्रवाई कर रहा है और स्ट्रीट फूड के साथ अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल भी विभाग भर रहा है नगर निगम सोलन के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भी पिछले दो-तीन महीनों में शहर से गोलगप्पे, बेसन और टिक्की चाट के सैंपल भरे गए थे जिनमें से 6 सैंपल फेल पाए गए हैं,नगर निगम सोलन के खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त डॉ अतुल केस्था ने बताया कि विभाग समय-समय पर सोलन शहर में स्ट्रीट फूड और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल भरता रहता है जिसकी रिपोर्ट विभाग के पास पहुंची है कि इनमें 6 सैंपल फेल हुए है।
इसमें एक व्यापारी द्वारा रंगयुक्त पानी के गोलगप्पे बेचे जा रहे थे जिसे विभाग द्वारा ₹23000 का जुर्माना लगाया गया है और व्यक्ति ने उस चालान को भर भी दिया है वहीं दूसरी तरफ खट्टी और मीठी चटनी जो गोलगप्पे में इस्तेमाल की जाती है,बेसन, म्योनीज के सैंपल भी फेल हुए है। जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कोर्ट में मामला दे दिया है और आगामी जांच की जा रही है।