solan rakhi fesival

सोलन में भाई बहनों ने धूम धाम से सूक्ष्म रूप में मनाया राखी का त्यौहार

सोलन में राखी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया | लॉकडाऊन के चलते बाज़ारों में चहल पहल कम दिखी लेकिन फिर भी भाई बहन का प्यार कम नहीं हुआ | हर उम्र के भाई बहन ने राखी के त्यौहार पर एक दुसरे के स्वास्थ्य की कामना की | भाईयों ने बहन से कलाईयों पर राखी बंधवा कर उनकी रक्षा करने का प्रण  लिया और हर सुखदुख में साथ देने का वायदा भी किया | गौर तलब बात यह है कि  सभी शहर वासियों ने इस दिन चाइना निर्मित राखियों का पूर्ण रूप से विरोध किया ज़्यादा तर हाथ से निर्मित राखियों को ही उपयोग में लाया गया | 


 इस मौके पर राखी का पवित्र त्यौहार मनाते हुए भाई बहनों ने कहा कि इस बार वह  कोरोना संक्रमण के चलते यह त्यौहार पहले की तरह धूम धाम से नहीं मना सके | इस लिए वह कामना करते है कि अगले वर्ष तक यह कोरोना संक्रमण पूरी तरह से ठीक हो जाए और वह पहली की तरह इस त्यौहार को मना सकें | उन्होंने कहा कि  कुछ भाई और बहने एक दुसरे से इस पावन अवसर पर मिल नहीं पाए इस लिए उन्हें इस बात का दुःख भी है लेकिन सभी को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम बेहद ज़रूरी था | उन्होंने कहा कि वह इस बार वह सूक्ष्म रूप से राखी मना रहे है लेकिन अगले वर्ष वह यह त्यौहार धूम धाम से मनाएंगे |