सोलन में राहुल गांधी मामले को लेकर कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह आंदोलन,स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद

 

राहुल गांधी प्रकरण को लेकर लगातार दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है,कांग्रेस का मानना है कि देश में मोदी सरकार दिन प्रतिदिन तानाशाही को बढ़ा रही है और इसी को देखते देश में अराजकता के खिलाफ लगातार कांग्रेस द्वारा भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी कड़ी में मंगलवार को सोलन में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन कांग्रेस जिला कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, जिसमें विशेष रूप से सोलन के विधायक और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि अपनी बात को रखना हो तो सत्याग्रह भी एक रास्ता है,और इसी के जरिये देश के सामने अपनी बात को रखना पड़ता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की है जिससे भाजपा के लोग बौखलाहट में हैं,वहीं संसद में उन्होंने मोदी जी और अडानी के बारे में पूछा है उसको देखते हुए भाजपा तानाशाही रवैया अपना रही है।

धनीराम शांडिल ने कहा कि संविधान में सब को बोलने का हक है,संविधान के अनुरूप सभी राजनीतिक दलों को चलना चाहिए किसी की भी आवाज को नहीं दबाना चाहिए लेकिन इन दिनों केंद्र की तानाशाही मोदी सरकार विपक्ष के बात को दबाने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि लगातार विपक्ष अपनी बात को लेकर आगे आता रहेगा और देश की तानाशाही मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करता रहेगा।