सोलन का श्रम विभाग एक माह से बिना लेबर इंस्पेक्टर के चल रहा है | जिसकी वजह से यहाँ समय पर शहर वासियों के कार्य नहीं हो पा रहे हैं | काफी कार्य अपूर्ण पड़े है | परवाणु के लेबर इंस्पेक्टर को सोलन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है | लेकिन एक इंस्पेक्टर से परवाणु और सोलन का कार्य उतनी कुशलता से नहीं चल रहा है जिसका खामियाजा सोलन की जनता और व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है | वहीँ जब इस बारे में श्रम अधिकारी मुकेश जांखयाना से पुछा तो उन्होंने यह आश्वासन दिया कि जल्द ही सोलन शहर को नया लेबर इंस्पेक्टर मिल जाएगा और सभी कार्य पहले की तरह सुचारु हो जाएंगें | सोलन में भारी संख्या में भवनों का निर्माण हो रहा है | जिनका निरिक्षण कर उनपर सैस नहीं लग पा रहा है यही कारण है कि सरकार को लाखों का घाटा उठाना पड़ रहा है |
अधिक जानकारी देते हुए श्रम अधिकारी मुकेश जांखयाना ने कहा कि सोलन श्रम कार्यालय में जुलाई माह के अंत में इंस्पेक्टर रिटायर्ड हो गए थे | तब से अभी तक यह पद खाली पड़ा है | उनके स्थान पर परवाणु के लेबर इंस्पेक्टर को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है | उन पर अधिक दायित्व और दो औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाता | उन्होंने बताया कि लेबर इंस्पेक्टर न होने के कारण दुकानों के लाइसेसं और उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है | उन्होंने बताया कि शिकायतें वह अपने स्तर पर देख रहे है लेकिन जो समय समय पर औचक निरिक्षण होना चाहिए वह इंस्पेक्टर के अभाव से नहीं हो पा रहा है | लेकिन वह उम्मीद कर रहे है कि दस दिनों के भीतर यहाँ इंस्पेक्टर की तैनाती कर दी जाएगी | बाइट श्रम अधिकारी मुकेश जांखयाना
2020-09-01