सोलन में जिला कांग्रेस द्वारा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया | श्रद्धाजंलि समाहरोह में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण की | इस मौके पर शिव कुमार ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने विश्व में आयरन लेडी के रूप में पहचान बनाई और देश हिट में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए | उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश का नाम विश्व में ऊंचा किया और राष्ट्र को आत्म निर्भर बनाया।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि इंदिरा गांधी उस जमाने में देश की प्रधानमंत्री जैसे अतिमहत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर काबिज होने वाली अद्वितीय महिला हैं जिस जमाने में इस देश की औरतें अपने घर और घूँघट से बाहर निकल पाने से हिचकती थीं ऐसे समय में इंदिरा जी ने देश के सर्वश्रेष्ठ पद का गौरव प्राप्त कर मिसाल कायम की थी और प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने ऐसे कार्यों को भी अंजाम दिया था कि किसी पुरूष के लिए भी नामुमकिन थे हम सब उन्हें नमन करते हैं ऐसी अटल इरादों वाली शक्ति स्वरूपा से हमें जीवन में सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी | उन्होंने कहा कि आज वह इस मौके सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है | वहीँ आज वाल्मीकि जयंती पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई देते है |