N.K. GUPTA SOLAN HEALTH OFFICER SOLAN

सोलन में 6 व्यक्ति आए कोरोना पॉज़िटिव

सोलन में 6 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव आए है यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन के गुप्ता ने दी है | उन्होंने बताया है कि चार व्यक्ति चम्बाघाट में होम कवारण्टीन थे तो एक व्यक्ति राधास्वामी सतसंग में कवारंटीन था | वहीँ एक व्यक्ति परवाणु में कवारंटीन था | बताया जा रहा है कि जो चार व्यक्ति पॉज़िटिव आए दिल्ली के हैं और वह चम्बाघाट में होम कवारंटीन थे | वहीँ राधास्वामी कवारंटीन सेंटर में जो युवक पॉज़िटिव आया है वह भी दिल्ली से आया था | जिस पर पुलिस पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है | यह व्यक्ति बिना पास के अपने साथियों के साथ सोलन आया था जिसे पुलिस द्वारा पकड़ कर कवारंटीन किया गया था | परवाणु का व्यक्ति भी कवारंटीन था | अब इन सभी के सम्पर्क में जो व्यक्ति आए थे उनकी सूची तैयार की जा रही है |