सोलन राजगढ़ सड़क की हालत खस्ता, रोज़ हो रही दुर्घटनाएं ,अधिकारी लापरवाह
सोलन से राजगढ़ को जोड़ती सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। इस मार्ग पर कई मीटर के पैच ऐसे हैं जहाँ सड़क नाम की कोई चीज़ थी यह कह पाना भी कठिन है। इस सड़क पर पड़े गड्ढे दोपहिया वाहन चालकों को रोज़ अस्पताल पहुंचा रहे है। सड़कों से उड़ती धूल मानो अफसरों की आंखों पर पड़ चुकी है। जिसकी वजह से वह क्षेत्र वासियों की समस्या को देख नही पा रहे हैं।क्षेत्र वासी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। लेकिन सम्बंधित अधिकारी टांग पर टांग रख कर कोई बड़ी घटना होने का इंतज़ार कर रहे है।
क्षेत्रवासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनकी सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्डे दुर्घटनाओं का कारण बन चुके है। उन्होंने कहा कि चुनावों के वक्त सड़कों की हालत को दरुस्त करने के बड़े बड़े दावे किए जाते है लेकिन जीत हासिल करने के बाद वह दावे हवा हवाई साबित हो जाते है। उन्होंने कहा कि रात के समय यह गड्डे दिखाई नहीं देते और जिसकी वजह से अक्सर दोपहिया वाहन गड्डों के कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे है। इस सड़क पर रोज़ दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन अधिकारीयों के सर पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल भी इस सड़क से ही जाते है जिसकी वजह से वह जब तक घर वापिस नहीं आ जाते वह उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते है। उन्होंने कहा कि गड्डों की मुर्रमत केवल केवल मिटटी भर कर की जाती है। जिसकी वजह से सड़कों की हालत और खराब होती जा रही है।