सोलन में कोरोना कर्फ्यू के बाद अब अनलॉक 1 . 0 आरम्भ हो चुका है | अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन आवश्यक कदम उठा रहे है | सभी बाज़ार खोल दिए गए है बसों और ऑटो को चलाने की घोषण हो चुकी है | लेकिन उसके बावजूद भी सोलन की लाईफ लाईन कहे जाने वाले थ्री व्हीलर अभी तक आरम्भ नहीं हो पाए हैं | जिसके चलते उनके माथे पर चिंता दिखाई दे रही है | उनका कहना है कि वह प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की सभी शर्तें पूरा करने को तैयार है लेकिन अभी तक उनके पास लिखित में कोई भी आदेश नहीं आए है और न ही अभी उन्हें ऑटो चलाने की शर्तों की पूरी जानकारी है जिसके चलते उन्हें ऑटो चलाने से अभी रोक दिया गया है | वह जिला प्रशासन से आग्रह करते है कि वह जल्द से जल्द ऑटो चलाने की अनुमति प्रदान करे ताकि उनकी कमाई भी फिर से आरम्भ हो सके |
ऑटो चालकों ने चिंता जताते हुए कहा है कि जिला प्रशासन ने ऑटो चलेंगे यह घोषणा तो कर दी है लेकिन अभी तक उसकी अधिसूचना जारी नहीं की है जिसके चलते उनके ऑटो को शहर में चलने नहीं दिया जा रहा है | उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऑटो चलाने की घोषणा करने के बाद वह सुबह से ही ऑटो लेकर शहर में आ गए थे और सभी बेहद खुश थे क्योंकि 70 दिनों के बाद उन्हें ऑटो चलाने की अनुमति मिली थी | उन्होंने कहा कि जब वह ऑटो लेकर शहर में पहुंचे तो अब उन्हें ऑटो चलाने नहीं दिया जा रहा है | उनके द्वारा ऑटो में जो आवश्यक प्रबंध किए जाने थे वह कर लिए गए है | सीटों के बीच प्लास्टिक की शीट लगा दी गई है | सैने टाइज़र उपलब्ध करवाया गया है वह दो सवारियां लेजाने को तैयार है | इस लिए वह चाहते है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द ऑटो चलाने की अधिसूचन जारी करे ताकि वह भी कमाई कर अपने घर का खर्चा चला सकें |
2020-06-01