सोलन शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या से शहरवासी परेशान

सोलन शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या से शहरवासी परेशान *

सोलन शहर में आवारा पशुओं की संख्या बहुत बढ़ गई है । जिसकी वजह से दुर्घटनाओं के खतरे भी बढ़ गए है ।  सोलन शहर में  अब सड़क बाजार में आवारा पशु  देखे जा रहे है । आवारा पशुओं की संख्या बढ़ जाने से  कई दुर्घटनाएं घट चुकी है ।
नगर  निगम सोलन शहर से आवारा पशुओं को हटाने के लिए निरंतर कार्यवाही कर रहा है
आवारा पशुओं को सड़क से हटा कर नजदीकी गोशाला में भेजा जा रहा है।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी योगेश गुप्ता ने बताया की जल्द ही सभी आवारा पशुओं को सड़कों और बाजारों से हटा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया की आवारा बैलों को जल्दी ही नालागढ़ स्तिथ हांडाखुदी भेज दिया जाएगा। और आवारा गाय को  नजदीकी गोशाला भेज दिया जायेगा। नगर निगम पशुपालन विभाग के साथ मिल कर जल्दी ही सभी आवारा पशुओं को शहर से हटा देगा । जल्दी ही 25आवारा पशुओं को हांडाखुंडी भेज दिया जायेगा । जिससे शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सके