अक्सर अहम मौके पर हमारे फोन का चार्ज खत्म हो जाती है. इसकी एक वजह स्मार्टफोन में चलने वाला इंटरनेट है. ऐसे में यह संभव नहीं है कि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त अपने फोन को चार्जर से लटका कर ही रखें, लेकिन बाजार में कई ऐसे वायरलेस चार्जर हैं, जो आपकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं., तो चलिए आपको बताते हैं बाजार में मिलने वाले सात बेस्ट वायरलेस चार्जर्स के बारे में.
यदि आप एक iPhone यूजर हैं और लेटेस्ट iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज Apple एक्सेसरी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए 15W के फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाला ऐपल मैगसेफ चार्जर अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसका उपयोग ऑल्ड -जेनरेशन वाले iPhones के साथ AirPods मॉडल का भी किया जा सकता है. इसकी कीमत 4,500 रुपये है.
सैमसंग ट्रायो पैड वायरले ससैमसंग का ट्रायो पॉड एक 3-इन-1 वायरलेस पैड है. इसका उपयोग स्मार्टवॉच और दो फोन, या एक स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और फोन रखने के लिए किया जा सकता है. सैमसंग का कहना है कि उसके अंदर छह कॉइल हैं जिससे डिवाइस को नीचे रखना और चार्ज करना आसान हो जाता है. इसकी कीमत 8299 रुपये है
RAEGR MagFix Trio Arc M1700 चार्जर की कीमत 4,499 है. इससे एक साथ स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स- तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. क्यूई-प्रमाणित वायरलेस चार्जिंग सोल्यूशन को ऐपल डिवासेज के लिए डिजाइन किया गया है. यह कई अन्य डिलवाइस के साथ भी काम करता है.
आईगियर ओरियन एलईडी डेस्क लैंप की कीमत 4,500 रुपये है. यह एक एलईडी डेस्क लैंप है जो वायरलेस चार्जर का भी काम करती है. लैंप के बेस में क्यूई-प्रमाणित 5W वायरलेस चार्जिंग कॉइल है, और बस स्मार्टफोन को बेस पर रखने से चार्ज होना शुरू हो जाता है.
Belkin BoostCharge Qi(15W) वायरलेस चार्जिंग स्टैंड की कीमत 3,999 है. बेल्किन में एक कॉम्पैक्ट, क्यूई-प्रमाणित वायरलेस चार्जर है जो कि ऐपल, सैमसंग, गूगल और अधिक सहित अधिकांश स्मार्टफोन के साथ कॉम्पैटिबल है.
स्टफकूल मैग्नेटिक चार्जरवायरलेस चार्जिंग केवल डेस्क चार्जर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पावर बैंकों में भी उपलब्ध है. क्यूई-प्रमाणित, यह पावरबैंक ऐपल की मैगसेफ चार्जिंग तकनीक (15W तक) को सपोर्ट करता है. इसकी कीमत 4,990 रुपये है.