मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिस ने एक अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि 1 आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुटी है.
बीते 21 जुलाई को युवक खून से लथपथ मुंगेली में बिलासपुर रोड पर नाले में मिला था. इसके बाद लोकगायक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित किया था. इसके बाद पुलिस ने युवक की शिनाक्त करने के प्रयास शुरू कर दिए. पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए मृतक की फोटो वायरल की.
साथ ही खुद भी जानकारी जुटाना शुरू कर दी. दूसरे दिन उस युवक के परिजन बेमेतरा जिले के नवागढ से आए और उसकी पहचान राजकुमार पात्रे के रूप में की गई. शव की शिनाख्ती के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी. जांच के दौरान जरहागांव थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा ने बताया कि पुलिस को कैसे अहम सुराग हाथ लगा. मृतक कुछ माह पहले चोरी के आरोप में जेल गया था.
जांच में पता चला की जिस चोरी के आरोप में राजकुमार जेल की सजा काटने गया था, उस चोरी का आरोपी वो नहीं बल्कि प्रसिद्ध लोकगायक गोफेलाल गेंदले था.सजा से बचने राजकुमार को आरोप स्वीकार करने के लिए बोला.
जिसकी बातों में आकर राजकुमार ने जुर्म कबूला और जेल चला गया. वहीं जेल की सजा काटकर लौटने के बाद राजकुमार गायक गोफेलाल से उस सजा के एवज में पैसे और बाईक की मांग करने लगा. जिससे परेशान होकर गोफेलाल ने अपने साथी मनेश अनंत के साथ मिलकर उसे अमरकंटक घूमाने का बहाना बनाया और मुंगेली ले आया.
रास्ते में उसके साथ नशेबाजी की फिर उसकी हत्या कर उसे मरा समझकर नाले में फेंक कर भाग गये. पुलिस से कड़ी मशक्कत कर मामले को सुलझा लिया और मुख्य आरोपी गोफेलाल को जेल भेजा. वही एक आरोपी फरार है.