हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार टूटा, सेंसेक्स 165 अंक तो निफ्टी 42 अंक नीचे

 शुक्रवार को सेंसेक्स 165.25 अंक लुढ़क कर 59,167.35 अंकों पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, निफ्टी 42 अंकों की गिरावट के साथ 17615.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार फिसलता नजर आया है। शुक्रवार को सेंसेक्स 165.25 अंक लुढ़क कर 59,167.35 अंकों पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, निफ्टी 42 अंकों की गिरावट के साथ 17615.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले 12 अगस्त 2022 को दुनियाभर के बाजारों से सुस्ती के संकेत मिले। गुरुवार को Dow Jones में हल्की बढ़त दिखी और यह दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर बंद हुआ। Nasdaq में भी 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 18.50 अंकों की कमजोरी के साथ 17668 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सोने और चांदी में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है जबकि कच्चा तेल (Crude Oil) एक बार फिर बढ़कर 99 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया।