हिमाचलः लडभड़ोल में नशे का कारोबारी 1.487 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के तहत लडभड़ोल पुलिस चौकी की टीम ने एक व्यक्ति से चरस की भारी खेप बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लडभड़ोल में एक व्यक्ति अवैध रूप से का कारोबार कर रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर व्यक्ति से 1 किलो 487 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान कृष्ण चंद्र निवासी लडभड़ोल के रूप में हुई है.

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के तहत लडभड़ोल पुलिस चौकी की टीम ने एक व्यक्ति से चरस की भारी खेप बरामद की.

जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी लडभड़ोल की टीम ने चौकी प्रभारी मुंशी राम की अगुवाई में बुधवार को गांव चनहोणा के समीप कार में सवार कृष्णचंद्र को तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर पुलिस को कार के डैशबोर्ड से 174 ग्राम चरस बरामद हुई.

इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कृष्ण चंद्र के घर तलाशी भी ली गई, जहां से पुलिस ने 1 किलो 313 ग्राम और चरस बरामद की. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है.