रिकॉन्गपिओ. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में तीन दिन पहले बादल फटने से काजा को जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया था. जो अब बहाल कर दिया गया है. भारत चीन सीमा पर समदो बॉर्डर के पास यह बादल फटा था. अब 52 घंटे बाद हाईवे बहाव हो पाया है. बीआरओ की सड़क निर्माण की इकाई ने मार्ग को बहाल किया है.
जानकारी के अनुसार, जिला किन्नौर में पुह की ओर से समदो बॉर्डर से पहले शलखर में 18 जुलाई को बादल फट गया था. इस वजह से काफी नुकसान हुआ था और राष्ट्रीय उच्च मार्ग 505 बंद हो गया था. ग्रेफ ने सड़क को 52 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया गया है. काजा की तरफ जाने वाले मार्ग से अब काजा से रिकांगपिओ, रामपुर और शिमला की तरफ आने वाले वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है. सहायक अभियंता (सिविल) प्रभारी अधिकारी-108 सड़क निर्माण इकाई (ग्रेफ) बीडी धीमान की अगुवाई में ग्रेफ की टीम ने लगातार दिन रात काम किया. हालांकि, 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया.
काजा हाईवे पर यंगथंग कैंची से लेकर खाब ब्रिज तक लगभग 12 किलोमीटर तक मलबे और पत्थरों के आने से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था था. 150 मजदूरो, दो मशीन, दो भील लोडर, दो जेसीबी और एक बड़े ऐकशावेटर के साथ फील्ड में उतारे गए थे और अब मार्ग बहाल हो गया.
हिमाचल में 24 जुलाई तक भारी बारिश
हिमाचल में मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान भारी बारिश का अनुमान है. मॉनसून सीजन में अब 100 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है और 320 करोड़ रुपये बह गए हैं. इन मौतों में सड़क हादसे भी शामिल हैं.