हिमाचल की ‘माउंटेन गर्ल’ बलजीत कौर (‘Mountain Girl’ Baljit Kaur) के जीवित मिलने की सुकून देने वाली खबर मिल रही है। करीब एक घंटा पहले बलजीत कौर से रेस्क्यू टीम का संपर्क होने की भी सूचना प्राप्त हुई है। पायनियर एडवेंचर (Pioneer Adventure) के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बलजीत को सुरक्षित निकालने की हर मुमकिन कोशिश मौके पर जारी है।
टीएचटी ऑनलाइन (THT online) की रिपोर्ट के मुताबिक हवाई खोजी दल ने बलजीत कौर का पता लगाया है। बता दें कि हिमाचल की बेटी बलजीत कौर बगैर ऑक्सीजन के दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी ‘ माउंट अन्नपूर्णा’ (Mount Annapurna) को फतह करने निकली थी। पायनियर एडवेंचर के मुताबिक हवाई खोजी दल ने बलजीत को कैंप-4 की तरफ अकेले उतरते देखा है। मंगलवार सुबह भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर का रेडियो संपर्क टूट गया था। हवाई खोज अभियान ने तत्काल मदद के लिए रेडियो सिग्नल भेजने में सफलता हासिल कर ली थी।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
अंतिम जानकारी के मुताबिक बलजीत कौर की जीपीएस लोकेशन से पता चला है कि वो 7375 मीटर (24,193 फीट) की ऊंचाई पर है। बीती शाम सवा 5 बजे बलजीत ने माउंट अन्नपूर्णा पर पहुंच गई थी। तलाश में तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में एक अन्य पर्वतारोही को भी खोजने के प्रयास चल रहे हैं।
गौरतलब है कि एक अन्य भारतीय पर्वतारोही भी कैंप-4 में उतरते वक्त लापता हो गया था। मंगलवार सुबह हिमाचली माउंटेन गर्ल बलजीत के निधन की खबर वायरल हो गई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में माउंटेन गर्ल के निधन पर शोक प्रकट किया था।
मंत्री की पोस्ट के बाद ही इस जानकारी को गंभीरता से लिया गया। हालांकि, बाद में पायनियर एडवेंचर ने बलजीत के निधन की पुष्टि से इंकार किया था।
कुल मिलाकर ‘जाको राखे साईंयां-मार सके न कोए’ की कहावत भी चरितार्थ हुई है। पहले बलजीत के निधन की खबर आई थी, अब सुखद खबर ये आई है कि रेस्क्यू टीम का बलजीत से संपर्क हो गया है।