shobhit anand solan,simran it company

हिमाचल के युवक  शोभित आनंद ने हिमाचल के  व्यवसायियों को ऑनलाईन करने का उठाया बीड़ा | 

सोलन के युवक शोभित आनंद  ने हिमाचल के व्यवसायियों को कोरोना संकट से बाहर निकालने के लिए उन्हें ओनलाईन करने का बीड़ा उठाया है | ताकि अगर ग्राहक उनके कोरोना के डर से  व्यावसायिक संस्थान तक नहीं पहुंच पा रहे है तो उनके उत्पाद बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों की तरह उनके ग्राहकों तक  घर घर पहुंच पाएं | इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य जहाँ एक और बाज़ारों से भीड़ को कम करना है वहीँ व्यवसाय प्रभावित न हो सभी ग्राहक ऑनलाईन  ख़रीददारी कर सकें इस के लिए व्यवसायिओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना भी इसका लक्ष्य है  | 


अधिक जानकारी देते हुए  सिमरन आई टी सर्विस  के एम् डी  शोभित आनंद ने बताया कि कोरोना संकट के चलते बाज़ारों से ग्राहक गायब है और वह संक्रमण के डर से अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे है जिसके चलते हिमाचल के व्यवसायी बेहद चिंतित है | इस लिए उन्होंने बीड़ा उठाया है कि वह लोगों के घरों तक छोटी से छोटी दुकानों के उत्पादों को  पहुंचाना चाहते है | ताकि ग्राहक घर में बैठ कर ही उनके उत्पाद खरीद सकें | उन्होंने बताया कि इसके लिए वह दुकानदार को बिना किसी लाभ कमाए वेबसाइट उपलब्ध करवा रहे हैं | जिसका फायदा सभी हिमाचलवासी उठा सकते हैं |