हिमाचल : नशे के लिए बेटे ने चुराए मां के 8 लाख के गहने, रख दिए गिरवी

हमीरपुर, 07 अगस्त  : बेटा किसी परेशानी में हो तो मां अपने गहनों तक को बेच या गिरवी रख देती हैं। ऐसे किस्से तो आपने कई सुने होंगे। लेकिन हिमाचल में इसके विपरीत एक मामला सामने आया है।

नशे की लत युवाओं पर इस कदर हावी हो चुकी है कि वह कुछ भी करने से गुरेज नहीं करते। आलम ये है कि अब युवा नशे के लिए चोरी तक करने लगे हैं। हिमाचल के एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे के लिए बेटे ने पहले तो अपनी मां के आठ लाख के गहने चुरा दिए, इसके बाद उसे फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख उससे मिले पैसों को नशे में उड़ा दिया।

दरअसल बेटे ने चिट्टा खरीदने के लिए मां के आठ लाख के सोने के कीमत जेवरों को चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख दिए। वहीं, फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों के लोन को युवा ने चंद दिनों में ही नशे में उड़ा दिया। इस बात का खुलासा शायद  न होता यदि महिला पुलिस में शिकायत दर्ज न करवाती।  

एसपी आकृति शर्मा ने कहा कि परिवार को इस बात का पता तब चला जब महिला ने गहने चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो जांच में सामने आया कि महिला के बेटे ने ही जेवर चुराए है। वहीं बेटे की बदनामी न हो इसके लिए महिला ने अपनी शिकायत वापसी ले ली।