हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष कुमार ने रचा इतिहास,
इंगलैंड की धरती पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत की दर्ज,
80 किलोग्राम भार वर्ग में नीयू आइलैंड के बॉक्सर टी ट्रेविस को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से चटाई धूल,
आशीष की जीत पर प्रदेश सहित जिला मंडी में दौड़ी खुशी की लहर,
बेटे की जीत पर आशीष की माता दुर्गी देवी ने जताई खुशी,
कहा- आशीष ने देश के साथ हिमाचल का नाम भी किया गौरवान्वित,
कहा- कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए स्वर्ण पदक अवश्य जीतेगा आशीष।
मंडी (नितेश सैनी)
एंकर- हिमाचल प्रदेश के बाक्सिंग स्टार आशीष कुमार ने इंग्लैंड में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर आशीष चौधरी ने इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित नेशनल एग्जीबिशन सेंटर में 80 किलोग्राम भार वर्ग में सोमवार देर रात 1 बजे हुए शानदार मुकाबले में जीत हासिल स्वर्ण पदक की ओर एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। आशीष का पहला मुकाबला नीयू आइलैंड के बॉक्सर टी ट्रेविस के साथ हुआ। इसमें आशीष चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पंच के के दम पर विरोधी को 5-0 पॉइंट से हरा धूल चटा दी। आशीष की इस जीत के साथ ही उसके परिजनों और मित्र बंधुओं में भी में खुशी की लहर दौड़ गई है। रात 1 बजे खेले गए मैच को देखने के लिए माता दुर्गी देवी के साथ आशीष चौधरी का भाई अंतरराष्ट्रीय रेसलर जॉनी चौधरी व छोटा भाई सनी चौधरी मौजूद रहे।
बाइट – जौनी चौधरी, आशीष का भाई ।
बेटे की जीत से उत्साहित माता दुर्गी देवी ने कहा कि भले ही बेटा ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गया था। लेकिन इस मुकाम पर पहुंचकर आशीष ने देश के साथ हिमाचल का नाम भी गौरवान्वित किया है। उन्हें पूरी आशा है कि आशीष कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए स्वर्ण पदक अवश्य जीतेगा। देश के साथ-साथ उनका आशीर्वाद भी आशीष के साथ है।