Skip to content

हिमाचल में बारिश का कहर, 30 जगह फटे बादलों ने मचाई तबाही

हिमाचल प्रदेश में बरसात से 30 जगह पर बाढ़ आई है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 25 लोग लापता हो गए है. 15 मकानों को नुकसान पहुंचा है और 336 सड़कें बन्द हो चुकी है. इसी के साथ 1525 बिजली के ट्रांसफार्मर बन्द है. वहीं, पानी की 132 परियोजनाएं बन्द पड़ी हैं 36 बिजली चक्की पुल भी ध्वस्त हो गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक की मानसून की बरसात में 225 की मौत हुई है. 22 लापता है. इस बार मानसून समान्य से 10 से 15 फीसदी ज्यादा बरस रहा है. जिससे 1200 करोड़ का नुकसान हो चुका है. जो पिछले वर्ष 1115 करोड़ था. इस बार की मानसून ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.