हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में कार हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है. वहीं, एक शख्स को हल्की चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, कुल्लू के बजौरा में फोरलेन पर एक ओवरबिज्र के ऊपर से कार नीचे गिरी है. कार में कुल तीन लोग सवार थे, जिनमें दो की मौत हो गई है और एक घायल है. घटना सोमवार देर रात साढे दस बजे के करीब घटित हुई है.
घटनास्थल पर घायल चंबा के नैलिनी गांव, सलूणी के रहने वाले मनीष ने थाना भुन्तर पुलिस टीम को बताया कि सोमवार को वह अपने दो साथियों मदन लाल और प्रकाश के साथ घूमने के लिए निकले थे. मदन गाड़ी चला रहा था. वे जिया से घूमकर लौट रहे थे कि इस दौरान बजौरा ओवरब्रिज से गाड़ी नीचे गिर गई. वह गाड़ी से छिटक गए और उसे हल्की चोट लगी है.लेकिन कार चालक मदन लाल, बस्सी, जोगिन्द्रनगर, मण्डी तथा प्रकाश, जलोह सलूणी की मौत हो गई. घटनास्थल से घायल मदन लाल को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल तथा प्रकाश को सीएचसी नगवाई ले जाया गया था. वहां दोनों को डाक्टरों ब्रॉट डेड घोषित कर दिया. मृतक मदन लाल बैल्डर का काम करता था. वहीं, प्रकाश बतौर कुक एनकेसी कंपनी बजौरा में कार्यरत था. दोनों का कुल्लू में पोस्टमार्टम करवाया गया है.