राज्य लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने को सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की तलाश शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को इस बाबत स्पष्ट आदेश दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने को सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की तलाश शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को इस बाबत स्पष्ट आदेश दिए गए हैं। डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना वापस लेने की फाइल सरकार ने राजभवन भेज दी है। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को फाइल राज्यपाल को भेजी। राजभवन की मंजूरी मिलने के बाद सरकार 17 अगस्त को डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना वापस लेगी। उधर, आयोग में आयोग के लिए नामित किए गए तीन सदस्यों राकेश शर्मा, राजेश शर्मा और ओपी शर्मा को शपथ दिलाने या उनकी नियुक्ति अधिसूचना रद्द करने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। प्रदेश सरकार ने 17 अगस्त को लोकसेवा आयोग की सदस्य डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना जारी की थी। इनके साथ तीन सदस्यों के तौर पर राकेश शर्मा, राजेश शर्मा और ओपी शर्मा का चयन किया गया।