उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से हो रही पढ़ाई कितनी कारगर साबित हो रही है। इसकी समीक्षा की जा रही है।
प्रदेश के सरकारी स्कूल और कॉलेजों में वर्चुअल कक्षाओं से हो रही पढ़ाई पर रिपोर्ट तलब की गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेज और स्कूल प्रिंसिपलों से एक सप्ताह में इस बाबत रिपोर्ट देने के लिए कहा है। प्रदेश के 104 स्कूलों और 75 कॉलेजों में सरकार ने वर्चुअल क्लासरूम बनाए हैं। सितंबर से इन शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के लिए शिक्षा निदेशालय से टीमें भी भेजी जाएंगी।