चंद रोज पहले तक आप शहर में जहां मर्जी अवैध पार्किंग कर सकते थे। हालांकि, चौगान के चारों तरफ शनिवार को भी अवैध पार्किंग की सुविधा मिल रही थी, लेकिन आपके लिए अवैध पार्किंग में चालान का जोखिम बढ़ चुका है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस बढ़ती अवैध पार्किंग को लेकर बुरा मान चुकी है। ध़ड़ाधड़ चालान हो रहे हैं।
पुलिस कर्मी आपके वाहन की तस्वीर भी कैमरे में कैद कर चालान के लिए भेज सकते हैं। ये आपकी किस्मत ही है कि अवैध पार्किंग में चालान न हो। उधर, अगर आप बाइक की अवैध पार्किंग करना चाहते हैं तो महलात की घाटी विकल्प हो सकती है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने महलात की घाटी से चौपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग को तो हटाया, लेकिन इसकी जगह दोपहिया वाहनों ने ली है। महलात पर लोडिंग व अनलोडिंग की छूट बरकरार है।
लोडिंग व अनलोडिंग का समय तय न होने के कारण जब चाहे पिकअप, छोटा हाथी या फिर अन्य मालवाहक वाहनों को ले जाया जा सकता है। इस कारण शनिवार को भी नजारा मनमोहक था। नाहन से बाहर जा रहे हों तो बाइक की अवैध पार्किंग महलात के इलाके में की जा सकती है। शाम तक मुफ्त में पार्किंग मिल सकती है।
चूंकि ट्रैफिक पुलिस हरकत में है, लिहाजा अवैध पार्किंग को अपने ही जोखिम पर करें या फिर दिल्ली गेट के समीप पेड पार्किंग का ही इस्तेमाल करें। तीन दिन से ट्रैफिक पुलिस के कर्मी तत्परता से कार्य तो कर रहे हैं, लेकिन ये कब तक चलेगा, ये देखने वाली बात होगी।
आपको बता दें कि जेबीटी स्कूल के समीप, कच्चा टैंक, नया बाजार, उद्योग महाप्रबंधक कार्यालय व गुन्नुघाट इलाके में भी अवैध पार्किंग का चालान होने की संभावना बनी हुई है।