CHAIL HOTEL ASSOCIATION SOLAN

होटल खोलने के निर्णय का चायल होटल एसोसिएशन ने किया स्वागत : देवेंद्र वर्मा

होटल खोलने के निर्णय को लकेर चायल होटल एसोसिएशन खुश नज़र आ रही है | जिसको लेकर एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने की | बैठक के दौरान होटल एसोसिशन ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का मीडिया के माध्यम से धन्यवाद किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने मृत होती जा रही होटल इंडस्ट्री को नई संजीवनी प्रदान कर दी है |  होटल उद्योग बंद होने के कारण  लाखों लोग बेरोज़गारी के कगार पर थे उन्हें भी अब राहत प्रदान होगी | दवेंद्र वर्मा ने कहा कि होटल उद्योग से जुड़े सभी कर्मचारी और अधिकारी  भी राहत की सांस ले रहे है उन्हें उम्मीद है कि जल्द पर्यटन उद्योग हिमाचल में अपने यौवन पर होगा और अर्थव्वस्था पटरी पर लौटेगी | 
होटलस को खोलने के निर्णय का स्वागत करते हुए चायल होटल एसोसिशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने कहा कि होटल न खुलने की वजह से जहाँ कई लोग बेरोज़गार हो चुके थे वही होटल व्यवसायी भी बेहद परेशान थे लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा होटलस को आरम्भ करने के निर्णय से सभी होटल व्यवसायी और कर्मचारी बेहद खुश है | उन्होंने कहा कि अब वह अपने होटलस की मार्केटिंग को आरम्भ कर सकते है ताकि अगले पर्यटन सीज़न तक उनका व्यवसाय पूर्ण रूप से पटरी पर आ जाए | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  होटल व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की छूट प्रदान की है वह तारीफ के काबिल है उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में पहली बार हुआ है कि होटल व्यवसायी को राहत प्रदान की गई है इस लिए वह हिमाचल सरकार का धन्यवाद करते है |