solan tank road

होमकावारण्टीन किए गए युवकों पर पड़ोसियों ने जताया एतराज | 

यूपी से आए कुछ युवाओं को  टैंक रोड़ पर स्थित उनके घर में ही  होम कवारंटीन किया गया था |  जिस भवन में इन्हें कवारंटीन  किया गया था उस भवन में रहने वाले अन्य  किराएदारों ने इस बात पड़ आपत्ति जताई और उन्हें यहाँ से शिफ्ट करने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी से आग्रह भी किया | जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम टैंक रोड़  भेजी और उन्हें वहां से उन्हें हटा कर राधास्वामी सतसंग में संस्थागत कवारंटीन  कर दिया |  बताया जा रहा है कि कवारंटीन  किए युवकों के पास नियमानुसार  मेडिकल भी नहीं था | जिस पर उनसे पूछताछ भी की जा रही है | 


रोष प्रकट करते हुए पड़ोसियों ने कहा कि यूपी से आए युवकों को होम कवारंटीन  किया गया था लेकिन जहाँ इन्हें कवारंटीन  किया गया था वहां अन्य किराए दार भी रहते है जिनका  शौचालय और बाथरूम  सांझा  था | इस लिए सभी पड़ोसी भी घबरा गए थे और उन्हें संक्रमन का खतरा भी सता  रहा था | इस लिए सभी ने मिल कर जिला स्वास्थ्य अधिकारी और पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया | फिर अधिकारी यहाँ मौके पर पहुंचे और उन्हें वास्तविक्ता से अवगत करवाया गया तो उन्होंने सभी युवकों को वहां से शिफ्ट कर दिया |