प्रकृति के बारे में हम चाहे कितनी भी जानकारी इकट्ठा कर लें, कितना भी जान लें कम ही है. हम इंसानों ने प्रकृति को सदियों से नुकसान पहुंचाया है, इंसानो की करतूतों की वजह से कई प्रजातियां इतिहास बन गई. इसके बावजूद कुदरत हमें कोई न कोई तोहफ़ा देती है. प्रकृति की कलाकारी को देखकर आज भी इंसान चौंक जाते हैं और उनका दिन भी खुशनुमा हो जाता है. हिमलाय की पहाड़ियों में ऐसा ही एक दुर्लभ नज़ारा देखने को मिला. होली के ठीक पहले हम इंसानों को प्रकृति ने बेहद सुंदर तोहफ़ा दिया है.
हिमालय की घाटियों में दिखा हिम तेंदुए का परिवार
हिमाचल प्रदेश में हिम तेंदुआ यानि ‘पहाड़ों के भूत’ को सपरिवार देखा गया. IFS अफ़सर परवीन कास्वान ने IRS अफ़सर अंकुर रापड़िया की ली हुई वीडियो और तस्वीरें शेयर की.
IFS कास्वान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘पहाड़ों का भूत. एक हिम तेंदुए को परिवार के साथ कैमरे में कैद किया मेरे दोस्त IRS अंकुर रापड़िया ने. ये धरती के सबसे फुर्तीले जीवों में से एक हैं.’ वीडियो में हिम तेंदुए के दो शावक उछलते-कूदते और उनकी मां उन्हें दुलार करती नज़र आ रही है. IFS के मुताबिक ये लाहौल-स्पीति का वीडियो है.
दो बच्चों के साथ दिखी मां हिम तेंदुआ
IFS कास्वान ने हिम तेंदुए के परिवार की कुछ तस्वीरें भी शेयर की. IFS ने लिखा, ‘ये मां और दो बच्चे हैं. हिम तेंदुए ऊंचाई और ठंड में आराम से रह लेते हैं. वो एक्रोबेटिक्स, ऊंची पहाड़ियों पर दौड़ने, लंबी छलांग लगाने के लिए जाने जाते हैं’
हिम तेंदुए दहाड़ते नहीं है
हिम तेंदुए उन बिग कैट्स में से हैं जो दहाड़ते नहीं हैं. IFS ने एक और तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘हिम तेंदुए के पंजे ऊंचे शिखरों के हिसाब से स्पेशली डिज़ाइन्ड हैं. शक्तिशाली, फुर्तीला, एकांतप्रिया और खूबसूरत’
लोगों की प्रतिक्रिया
हिम तेंदुए के परिवार को देखकर हमारा और ट्विटर जनता का भी दिन बन गया.
वीडियो और तस्वीरें देखकर आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में बताएं.