होली के मौके पर दिल्लीवालों ने की जमकर पार्टी, हफ़्तेभर में 238 करोड़ की शराब गटक गए!

होली के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली ने जमकर पार्टी की. मार्च के पहले हफ़्ते और होली से ठीक एक दिन पहले दिल्लीवालों ने इतनी शराब की बोतलें खरीदी की पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्लीवालों ने एक ही दिन में 26 लाख शराब की बोतलें और मार्च के पहले हफ़्ते में 200 करोड़ से ज़्यादा की शराब खरीदी.

दिल्ली ने होली पर की जमकर पार्टी

Holi 2023 Delhiites bought 26 lakh liquor bottles in a day TOI

देशभर में लोग अलग-अलग तरीके से होली का त्यौहार मनाते हैं. विविधताओं के इस देश में रंगों के त्यौहार को लेकर भी अलग-अलग रीति-रिवाज़ हैं. कहीं लोग एक-दूसरे पर अंगारे फेंकते हैं तो कहीं अबीर लगाकर लड़कियों को प्रपोज़ करने का भी रिवाज़ है. होली के अवसर पर बहुत से लोग भांग पीते हैं और कुछ लोग शराब.

हमारे सहयोगी The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, होली के मौके पर राजधानी दिल्ली में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई. 6 मार्च को शहर में शराब की इतनी बिक्री हुई की पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए. एक ही दिन में दिल्लीवालों ने 26 लाख शराब की बोतलें यानि तकरीबन 58.8 करोड़ रुपये की शराब खरीदी. 7 मार्च को 20 लाख बोतलें बिकने का अनुमान है.

मार्च के पहले हफ़्ते में रिकॉर्डतोड़ बिक्री

HoliFile

बीते सोमवार यानि 6 मार्च तक दिल्ली में 1.13 करोड़ शराब की बोतलें यानि कुल 227 करोड़ की शराब बिकी. 2023 में एक्साइज़ डिपार्टमेंट ने दिल्ली में लिकर सेल से 6100 करोड़ की कमाई की है. होटल, रेस्टोरेंट, क्लब्स का डेटा इसमें शामिल नहीं है.

बढ़ी है शराब की बिक्री

liquor-vendBCCL

पिछले साल दिवाली, क्रिसमस और न्यू ईयर ईव पर भी शराब की काफ़ी बिक्री हुई थी. गौरतलब है कि अधिकारियों के अनुसार 2023 में दिल्ली में शराब की बिक्री में इज़ाफ़ा हुआ है. बुधवार को दिल्ली में ड्राई डे था इस वजह से बहुत से लोगों ने पहले ही शराब स्टॉक करके रख लिया.

अधिकारियों ने ये भी बताया कि दिल्ली में शराब की बिक्री इतनी ज़्यादा बढ़ गई है कि कई दुकानों पर पॉपुलर बीयर ब्रांड्स उपलब्ध नहीं हैं.