solan sp abhishek yadav,solan congress

ज़िला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ सोलन ने एस पी सोलन को सौंपा ज्ञापन |

ज़िला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ सोलन ने आज  जिला   पुलिस अधीक्षक सोलन को के ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन  प्रकोष्ठ के प्रधान अधिवक्ता गगन चौहान के नेतृत्व में सौंपा गया | ज्ञापन के माध्यम से जहाँ एक और अधिवक्ताओं ने सोलन  में बढ़ते कोरोना  संक्रमन को लेकर चिंता जताई वहीँ उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन को और सख्ती करने का आग्रह किया है | उन्होंने इस मौके पर कहा कि कोरोना संक्रमन को लेकर सोलन की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है लेकिन अभी जिला में आने जाने वाले व्यक्ति  पर और सख्त नजर रखने की आवश्यकता है | उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया कि शाम के समय बाज़ारों में ग्राहक कम और सैर करने वाले लोग ज्यादा नज़र आ रहे है जिसमे ज्यादा तर वह लोग है अनजान लोग है | उन्होंने  पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि वह स्थानीय लोगों के साथ मिल कर एक संयुक्त टीम बनाए जो ऐसी गतिविधियों पर रोक लगा सके |
जिला पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव ने  विधि प्रकोष्ठ सोलन के पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि  वह कोरोना के इस संकट काल में जनता को संक्रमन से बचाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है  जिसके चलते वह नियमों का सख्ती से पालन हो यह सुनिश्चित कर रहे है | उन्होंने बताया की अगर कोई व्यक्ति नियमों की अव्ह्लेना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाती है | उन्होंने कहा कि  कवारनटीन के नियमों की कोई अव्ह्लेना न कर पाए इसके लिए पुलिस ;और सख्ती करने जा रही है और किसी भी तरह की ढील किसी भी व्यक्ति को नहीं दी जाएगी | 

इस अवसर पर  इस अवसर पर गगन चौहान ,सुभाष वर्माणि ,ललित शर्मा,मदन कश्यप रोहित शर्मा, वैभव कंवर, नितिन शर्मा ,मेहर कश्यप अदिवक्ता मौजूद रहे।