Applications invited for the post of direct agent and field officer in the postal department

02 से 07 नवंबर तक सोलन में आयोजित होगी  भारतीय डाक प्रदर्शनी  

भारतीय डाक विभाग द्वारा राज्य में पहली बार  वर्चुअल माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन  किया जा रहा है। प्रदर्शनी 2 से 7 नवंबर तक चलेगी। इस प्रदर्शनी   की सबसे विशेष बात यह है कि इस प्रदर्शनी में प्रतिभागी  ऑनलाइन भाग लेंगें । साथ ही स्कूली छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा  है जिसमे उनके लिए आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी  अपना  रजिस्ट्रेशन 30 अक्टूबर तक  कर सकेंगे । ये जानकारी डाकघर सोलन मंडल के  अधीक्षक हेम शंकर शर्मा ने मीडिया को दी।  


अधीक्षक हेम शंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। जिसमे स्टाम्प डिजाइनिंग, प्रश्नोत्तरी  जैसी प्रतियोगिताएं होंगी जिसमे भूगोल,  खेल और  वर्तमान में चल रहे अहम मुद्दे ,खेल और अन्य विषय शामिल होंगे। इसके अलावा  निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी ।  हेम शंकर शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी  का उदघाटन 02 नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रशासन और छात्रों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है