नगर निगम सोलन के 17 वार्डों के लिए 07 अप्रैल, 2021 को होने वाले निर्वाचन के लिए कुल 36 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 06 मतदान केन्द्र संवदेनशील तथा 04 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां जिलादण्डाधिकारी सोलन केसी चमन ने दी।
केसी चमन ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-01 देहूंघाट सपरून में जिला रोजगार कार्यालय देहूंघाट मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर-04 चम्बाघाट सलोगड़ा के चम्बाघाट स्थित उपनिदेशक बागवानी कार्यालय को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी वार्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोगड़ा मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-07 ठोडो ग्राउन्ड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुंज विला सोलन मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर-08 शिल्ली रोड के पंचायत घर सेरी, जौणाजी मार्ग सोलन मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।
केसी चमन ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-13 कलीन के राजकीय प्राथमिक पाठशाला कलीन सोलन (ईस्ट पार्ट-1) मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर-14 हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी स्थित सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय-1 (रबौण) मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर-16 रबौण आंजी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला रबौण मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर-17 बसाल पट्टी कथेड़ के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसाल पट्टी कथेड़ तथा चम्बाघाट स्थित एम.एस.एम.ई (विकास संस्थान) के कार्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र को अति संवेदशील घोषित किया गया है।
नगर पंचायत कण्डाघाट के सभी मतदान केन्द्र सामान्य घोषित किए गए हैं।