07, 08, 10, 12 तथा 13 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 07 और 10 जून, 2022 को 33 के.वी. कण्डाघाट, 08 जून, 2022 को 25 केवीए डीटीआर वाकना तथा 12 और 13 जून, 2022 को 11 के.वी. वाकनाघाट की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि 07 और 10 जून, 2022 को प्रातः 08.30 बजे से सांय 07.00 बजे तक 33/11 के.वी. सबस्टेशन कण्डाघाट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कण्डाघाट, डोलग, परौंथा, डेढघराट, वाकनाघाट, केथलीघाट, शालाघाट, छावशा, डुमेहर, कदौर, गारु, पौघाट, कून, आंजी, सुनारा, साधुपुल, दोची, सोनाघाट, सैंज, चायल, नगाली, हिन्नर, कुरगल, झाझा, दंगील, आलमपुर, टिक्कर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 08 जून, 2022 को प्रातः 08.30 बजे से सांय 07.00 बजे तक गांव दोची, स्थानीय बस अड्डा वाकना एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 12 जून, 2022 को प्रातः 08.30 बजे से सांय 07.00 बजे तक होटल इथोपिया, धियारीघाट एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 13 जून, 2022 को प्रातः 08.30 बजे से सांय 07.00 बजे तक होटल इथोपिया, बाशा, बीशा, धियारीघाट, केथलीघाट, शालाघाट, शुगंल, शडयाल, सुरो, कुम्हाला एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में निर्धारित समय तथा तिथि को बदला जा सकता है।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता से सहयोग की अपील की।