डेस्क ऐप सेे उड़ाए 1.53 लाख, शातिरों ने अंजाम दी वारदात, बालूगंज थाना में मामला दर्ज

पुलिस थाना बालूगंज के तहत घोड़ा चौकी के एक व्यक्ति के खाते से शातिरों द्वारा डेढ़ लाख से अधिक राशि उड़ाने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस थाना बालुगंज में दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौर हो कि शातिर आए दिन लोगों को विभिन्न तरह के झांसे में फंसाकर ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि साइबर सेल शिमला की ओर से भी समय-समय पर ऑनलाइन ठगी से बचने को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बालुगंज में चरणजीव वर्मा निवासी प्रेस कॉलोनी घोड़ा चौकी शिमला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्होंने 828 रुपए पानी के बिल के लिए मोहन वर्मा को भेजे थे, जो मोहन के खाते में नहीं पहुंचे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने एक मोबाइल नंबर पर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उसकी कॉल किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि फोन कॉल पर व्यक्ति ने उसे कोई डेस्क ऐप इंस्टॉल करने और उसके द्वारा बताए गए नियमों का पालन करने के लिए कहा। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने शतिर के झांसे में आकर जैसे उसके कहे अनुसार किया और उसके बैंक खाते से करीब 153386 की राशि डेबिट हो गई। उधर, पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।