मंडी जिला के राज्यस्तरीय नलवाड़ और देवता मेला सुंदरनगर में लगने वाली दुकानों, डोम और झूला स्थल से प्रशासन को 1.06 करोड़ की आमदनी हुई है। बता दें कि इसको लेकर सुंदरनगर प्रशासन द्वारा टेंडर के माध्यम से बोली आमंत्रित की गई थी। एक वर्ष पहले आयोजित हुए इस मेला से 1.11 करोड़ की आमदनी होने के कारण इस वर्ष मेला ग्राउंड करीब 5 लाख रुपये कम है। मेला मैदान से हुई आमदनी के बाद प्रशासन ने मेला को धूमधाम से मनाने की कवायद तेज कर दी है। राज्यस्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेला सुंदरनगर के चेयरमैन एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में दो राज्यस्तरीय मेले मनाए जाते हैं। इसमें एक नलवाड़ तथा दूसरा सुकेत देवता मेला है। इस वर्ष दोनों मेले लगभग एक साथ ही आ रहे हैं। 22 से 30 मार्च तक यह मेले आयोजित होंगे। सुकेत देवता मेले में लगभग 200 देवी देवता मेले में शिरकत करतें हैं। एक ओर देवी देवता हमारी देव संस्कृति के परिचायक है, वहीं हिमाचल की संस्कृति सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि सुकेत देवता मेले में देवी-देवताओं के ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए। प्रशासन इसके लिए भी प्रयासरत है कि ये मेले सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किए जाएं।
2023-03-04