मंडी में 6 स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को बांटी 1 हजार कॉपियां

नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दीन सहायक ट्रस्ट मंडी ने 6 सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक हजार कॉपियां निशुल्क वितरित की। यह वितरण समारोह विजय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाल मंडी में आयोजित किया गया।

समारोह में एसडीएम सदर रितिका जिंदल भी विशेष तौर पर मौजूद रही। जबकि ट्रस्ट के ट्रस्टी 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी ओम चंद्र कपूर, ज्योति प्रकाश मल्होत्रा, तेजिंदर वैद्य और प्रबंधक सरदार गुरबख्श सिंह के हाथों बच्चों को कॉपियां वितरित की गई।

एक हजार कॉपियों का वितरण विजय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाल मंडी, मिडिल स्कूल पुरानी मंडी, प्राथमिक स्कूल पड्डल, समखेतर, यू ब्लॉक के बच्चों को किया गया। एसडीएम रितिका जिंदल ने दीन सहायक ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से समाज को भी दूसरों की मदद करने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने ट्रस्ट से भविष्य में भी ऐसे ही सामाजिक कार्यों को जारी रखने की उम्मीद जताई। वहीं विजय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाल की ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने सक्षम लोगों से अपील की है कि वे उस स्कूल के जरूरतमंद बच्चों की मदद करें, जिस स्कूल से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है। इस मौके पर स्वतंत्रता सेना ओम चंद्र कपूर सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने उपस्थित बच्चों को अपने दौर के स्कूली किस्से भी सुनाए। बच्चों ने भी इनसे कई बातों को जाना और सवाल-जवाब दिए।