1 Year of Sardar Udham: विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म सरदार उधम को आज 1 साल पूरा हो गया है. इस मौके पर विक्की कौशल ने फिल्म से कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म को प्यार देने लोगों का आभार जताया. यह फिल्म खुद विक्की के लिए भी कई मायनों में बेहद खास रही है.
विक्की कौशल की अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘सरदार उधम’ को आज एक साल पूरा हो गया है. इस फिल्म में विक्की ने क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 अक्टूबर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म को सूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म के एक साल पूरे होने पर विक्की ने ‘सरदार उधम’ से अनदेखी तस्वीर शेयर की और फिल्म के लिए आभार जताया. उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ लिखा, “एक साल हो गया है, हमेशा आभार रहेगा.”
‘सरदार उधम’ में विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. यह देशभक्ति के जज्बे से भरपूर और भावुक कर देने वाली फिल्म थी. विक्की ने जो तस्वीर शेयर की हैं, वह आज भी इमोशनल कर देती हैं.
फिल्म करना विक्की कौशल के लिए आसान नहीं था. उन्होंने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बताया था कि सरदार उधम सिंह के बारे में इतिहास की किताबों में एक लाइन या पैराग्राफ से ज्यादा नहीं लिखा था. ऐसे में उनके बारे में विस्तार से कुछ भी मिलना मुश्किला था. लेकिन शूजित दा ने इसके लिए कड़ी मेहनत की.
शूजीत सरकार ने इस फिल्म को अपना सपना बताया था. उनका कहना था कि सरदार उधम सिंह जैसे शख्स को पर्दे पर उतारना बहुत मुश्किल था. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े नरसंहारों में से एक जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार जनरल ओ डायर को मारकर बदला लिया था.
शूजीत सरकार ने फिल्म के लिए कई साल रिसर्च में बिताए और हर छोटे-छोटे तथ्यों का गहराई से अध्ययन किया. वह नहीं चाहते थे कि इतिहास से कोई खिलवाड़ हो.
आपको जानकार हैरानी होगी इस फिल्म के लिए शूजीत सरकार कि पहली पसंद दिवंगत इरफान खान थे. लेकिन इरफान अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से इस फिल्म से नहीं जुड़ पाए और फिल्म विक्की के पास चली गई थी.