Skip to content

10वीं पास ITI वालों के लिए BSF Head Constable की बंपर भर्ती

देश में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्म जल्द ही बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले है. हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक पदों पर 1300 से ज्यादा वैकेंसी भरी जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त 2022 से शुरू होकर 19 सितंबर 2022 तक रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

मिली जानकारी के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 982 पद, हेड कॉन्स्टेबल रेडियो मैकेनिक के 330 पद भरे जाएगें. कुल खाली पदों की सख्ंया 1312 हैं. हेड कॉन्स्टेबल आरओ पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा पास होनी चाहिए.

इसके अलावा रेडियो एंड टेलीविजन याया इलेक्ट्रॉनिक्स, या कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट या डाटा प्रीपरेशन एंड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स या डाटा एंट्री ऑपरेटर में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए. या फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

वहीं, हेड कॉन्स्टेबल आरएम पद के लिए उम्मीदवार के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. या फिर बारहवीं में पीसीएम के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए उम्र 18 सितंबर 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.