Noida Twin Towers समेत दुनिया की वो 10 इमारतें जिन्हें बनाने में लगे कई साल, इन कारणों से कर दी गईं ध्वस्त

Indiatimes

भारत के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 28 अगस्त, 2022 को नोएडा स्थित ट्विन टावर्स (Noida Twin Towers) को 3700Kg विस्फोटक लगाकर ध्वस्त कर दिया गया. कुतुब मिनार से भी ऊंचे दो टावर्स, एपेक्स (32 मंज़िला) और सेयेन (30 मंज़िला) को सुपरटेक नामक बिल्डर ने बनवाया था. जांच में पाया गया कि बिल्डर ने कई नियमों का उल्लंघन किया है, मामला कोर्ट पहुंचा और बिल्डिंग गिराने का ऑर्डर आया. ये भारत में ज़मींदोज़ की गई अब तक की सबसे ऊंची इमारत है.

नोएडा ट्विन टावर्स के अलावा भी इतिहास में कई गगनचुंबी इमारतों को अलग-अलग कारणों से ध्वस्त किया गया है-

1. Singer Building, New York City

Singer Building, New York CityOpen Culture

ऊंचाई- 187 मीटर
फ़्लोर्स- 47
कब हुआ निर्माण- 1908
कब ध्वस्त किया गया- 1968
ध्वस्त करने का कारण- नई इमारत बनाने के लिए

1968 में ध्वस्त किए जाने से पहले न्यूयॉर्क स्थित Singer Building की ऊंचाई 187 मीटर थी. मेट्रोपोलिटन लाइफ़ टावर के बनने से पहले कुछ समय के लिए ये दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी.

2. CPF Building, Singapore

tall buildings from around the world demolished Wikipedia

ऊंचाई- 171 मीटर
फ़्लोर्स- 46
कब हुआ निर्माण- 1976
कब ध्वस्त किया गया- 2017
ध्वस्त करने का कारण- नई इमारत बनाने के लिए

CPF इमारत को गिराकर उसकी जगह पर जो इमारत बनाई गई उसकी लंबाई कम थी.

3.  Mina Plaza, Abu Dhabi

ऊंचाई- 165 मीटर
फ़्लोर्स- 144
कब शुरू हुआ निर्माण- 2007
कब ध्वस्त किया गया- 2020
ध्वस्त करने का कारण- 3 मिलियन वर्ग मीटर का बंदरगाह बनाने के लिए

27 नवंबर, 2020 को 6000 Kg प्लास्टिक विस्फोटक, डेटोनेटर कोर्ड लगाकर सिर्फ़ 10 सेकेंड्स में ये इमारत ध्वस्त कर दी गई. इस इमारत के गिरने के बाद अबू ढाबी की स्काइलाइन बदल गई. इस घटना

4. Morrison Hotel, Chicago

tall buildings from around the world demolished Wikipedia

ऊंचाई- 160 मीटर
फ़्लोर्स- 45
कब हुआ निर्माण- 1925
कब ध्वस्त किया गया- 1965
ध्वस्त करने का कारण- फ़र्स्ट नेशनल बैंक बिल्डिंग बनाने के लिए

30 साल तक Morrison Hotel दुनिया का सबसे ऊंचा होटल था. न्यूयॉर्क के बाहर की पहली इमारत जिसमें 40 से ज़्यादा फ़्लोर्स थे.

5. Deutsche Bank, New York

Deutsche Bank Building Wikipedia

ऊंचाई- 158 मीटर
फ़्लोर्स- 39
कब हुआ निर्माण- 1973
कब ध्वस्त किया गया- 2007-2011
ध्वस्त करने का कारण- फ़र्स्ट नेशनल बैंक बिल्डिंग बनाने के लिए

ये इमारत वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास थी. 1974 में खुली ये इमारत 11 सितंबर, 2001 के हमलों के बाद बंद कर दी गई.

6. UIC Building, Singapore

UIC building, Singapore Wikipedia

ऊंचाई- 152 मीटर
फ़्लोर्स- 40
कब हुआ निर्माण- 1974
कब ध्वस्त किया गया- 2013
धवस्त करने का कारण- नई इमारत बनाने के लिए

2012 इस इमारत को गिराए जाने के दौरान इमारत का एक हिस्सा एक मज़दूर पर गिरा और उसे चोट आई. 2013 में इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.

7. Ocean Tower, Texas

ऊंचाई- 143.26 मीटर
फ़्लोर्स- 31
कब शुरू हुआ निर्माण- 2006
कब ध्वस्त किया गया- 2009
धवस्त करने का कारण- संरचना में गड़बड़ी

मई 2008 में इस इमारत का कन्सट्रक्शन रोका गया क्योंकि इमारत  में दरारें पड़ने लगी. जांच में पता चला कि इमारत का Core 14 इंच धंस गया है. निर्माण कंपनी ने इसे ठीक करने की बात कही लेकिन उसमें काफ़ी खर्च आता.

8. The Golden Flower Building, China

China Building Daily Mail

ऊंचाई- 117.9 मीटर
फ़्लोर्स- 26
कब शुरू हुआ निर्माण- 1999
कब ध्वस्त किया गया- 2015
धवस्त करने का कारण- कमर्शियल कॉमप्लेक्स बनाने के लिए

चीन की ये इमारत 1999 में बन गई थी लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था. Jinhua Pharmaceutical Factory ने इसे बनाया था.

9. Afe Tower, Germany

ऊंचाई- 116 मीटर
फ़्लोर्स- 38
कब शुरू हुआ निर्माण- 1972
कब ध्वस्त किया गया- 2014
धवस्त करने का कारण- विभिन्न कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये इमारत 2500 छात्रों के लिए बनाई गई थी लेकिन रोज़ाना यहां इस संख्या से कही ज़्यादा संख्या में छात्र पहुंचते थे. लिफ़्ट का इस्तेमाल करने के लिए 15 मिनट तक इंतज़ार करना पड़ता था. लिफ़्ट में फंसकर एक महिला की मौत की भी बात बताई जाती है.

10.  Landmark Tower, Texas

ऊंचाई- 115.8 मीटर

फ़्लोर्स- 38
कब शुरू हुआ निर्माण- 1973
कब ध्वस्त किया गया- 2006
धवस्त करने का कारण- पार्किंग स्पेस बनाया गया

1990 से ये इमारत वीरान पड़ी थी और 2006 में इसे ध्वस्त किया गया. 2008-2016 तक इस जगह का इस्तेमाल बतौर पार्किंग स्पेस होने लगा. अब यहां एक 6 लेवल पार्किंग गराज है.